ALL NOTIFICATION CHANNEL FAST UPDATE (OFFICIAL) By :- vkumar6207
ALL NOTIFICATION CHANNEL FAST UPDATE (OFFICIAL) By :- vkumar6207
February 25, 2025 at 03:09 AM
सीयूईटी यूजी (CUET UG) 2025: रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जल्द जारी होगी। आवेदन और जानकारी के लिए https://cuet.nta.nic.in पर विजिट करें। इस बार परीक्षा 23 विषयों में आयोजित होगी। उम्मीदवार अधिकतम 5 विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक विषय के लिए परीक्षा का समय एक घंटा होगा। पाठ्यक्रम में शामिल विषय: - इंजीनियरिंग, कृषि, विज्ञान, जीवन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, योग, नाटक, संगीत, पत्रकारिता, गृह विज्ञान, मास मीडिया आदि। - कुल 46 केंद्रीय विश्वविद्यालय परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा के पैटर्न में भी नए बदलाव किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~• https://shorturl.at/b8g9E ~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•

Comments