Hello Bikaner
February 17, 2025 at 11:30 AM
जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा में टूटी पेयजल पाइप लाइन, नाचना से बाड़मेर बालोतरा जाने वाली मुख्य पाइप लाइन के फटने से रामदेवरा में बाढ़ के हालात, जलमग्न हुए कई घर, 50 घरों में घुसा 5-5 फीट तक का पानी, पानी के तेज बहाव से डूबी मोटरसाइकिल, गिरे बिजली के पोल, अचानक पानी आने से लोगों को नहीं मिला संभलने तक का मौका, मजबूर होकर चढ़े घर की छतों पर, गुस्साए सरपंच ने SDM को दी सूचना, कहा - दो महीने से कर रहे है शिकायत फिर भी लीकेज का कार्य नहीं हुआ समय पर, विभाग की लापरवाही से रामदेवरा के निवासियों पर पड़ी भारी