cliQ India
cliQ India
February 26, 2025 at 11:58 AM
*Link:* https://cliqindia.com/hindi/national/shashi-tharoor-revels-maha-shivratri-connection-behind-his-name-amid-party-rift/237263/ *शशि थरूर ने बताया अपने नाम का ‘महाशिवरात्रि कनेक्शन’, कांग्रेस में मचा घमासान | CliqExplainer* *Highlights* शशि थरूर ने अपने नाम का महाशिवरात्रि कनेक्शन बताया। कांग्रेस में घमासान, थरूर के बयानों से मचा विवाद। कांग्रेस सांसद और पूर्व राजनयिक शशि थरूर ने महाशिवरात्रि के मौके पर अपने नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी साझा की। यह खुलासा ऐसे समय में आया जब वह अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टियों की प्रशंसा को लेकर कांग्रेस के अंदर विवादों में घिरे हुए हैं। तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि उनका नाम ‘शशि’ भगवान शिव के मस्तक पर सुशोभित अर्धचंद्रमा से प्रेरित होकर रखा गया था। उन्होंने लिखा, “मैं महाशिवरात्रि के दिन पैदा हुआ था और मेरा नाम भगवान शिव के माथे पर स्थित अर्धचंद्रमा से लिया गया। केरल के पंचांग के अनुसार, आज मेरा ‘नक्षत्र जन्मदिन’ है, जो मेरे परिवार के लिए हमेशा एक खास दिन रहा है।” हालांकि, लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर उनका जन्मदिन 9 मार्च दर्ज है। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित सबसे बड़ा पर्व माना जाता है, जो उनके देवी पार्वती से विवाह की स्मृति में मनाया जाता है। थरूर की यह पोस्ट तब आई जब वह कांग्रेस के अंदर विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने केरल में सत्तारूढ़ वाममोर्चा (एलडीएफ) सरकार की आर्थिक नीतियों की तारीफ की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को भी सराहा था। उनके इन बयानों से कांग्रेस के भीतर असंतोष फैल गया, और कई नेताओं ने इसे पार्टी के लिए आत्मघाती करार दिया। इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने कहा कि उनके बयान राज्य और देश के हित में थे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है, तो उनके पास और भी विकल्प मौजूद हैं। एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, “अगर पार्टी मुझे चाहती है, तो मैं उसके लिए रहूँगा। यदि नहीं, तो मेरे पास करने के लिए और भी चीजें हैं। यह मत सोचिए कि मेरे पास समय बिताने के लिए कोई विकल्प नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को केरल में अपनी अपील को और मजबूत करने की जरूरत है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद, केरल कांग्रेस के मुखपत्र ने थरूर की बयानबाजी को ‘राजनीतिक आत्मघाती कदम’ करार दिया और पार्टी नेतृत्व से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया। हालांकि, जब थरूर अपने रुख से पीछे हटने को तैयार नहीं दिखे, तो कांग्रेस ने विवाद को शांत करने की रणनीति अपनाई। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक हो सकती है, जिसमें थरूर सहित अन्य नेता एकजुटता दिखाने के लिए साथ आ सकते हैं। कांग्रेस नेतृत्व ने फिलहाल इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है, ताकि पार्टी के भीतर टकराव को और बढ़ने से रोका जा सके।

Comments