cliQ India
cliQ India
February 26, 2025 at 11:58 AM
https://cliqindia.com/hindi/national/prime-minister-modi-paid-tribute-to-veer-savarkar-on-his-death-anniversary-said-the-nation-will-always-be-indebted-to-him/237266/ *प्रधानमंत्री मोदी ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कहा- राष्ट्र उनका सदैव ऋणी रहेगा | CliqExplainer* *Highlights* प्रधानमंत्री मोदी ने वीर सावरकर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। सावरकर का बलिदान और विचारधारा आज भी प्रेरणा देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर का साहस, बलिदान और संघर्ष अतुलनीय था, जिसे देश कभी नहीं भुला सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट में लिखा कि वीर सावरकर का राष्ट्र के प्रति योगदान अमूल्य है और भारत हमेशा उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा। वीर सावरकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख योद्धा थे, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई और आजीवन राष्ट्र के लिए संघर्ष किया। उनका जीवन कठोर तपस्या और अदम्य साहस का प्रतीक था। उन्हें ब्रिटिश सरकार ने काला पानी की सजा दी थी, जहाँ उन्होंने असहनीय यातनाएँ सही, लेकिन अपने विचारों से कभी समझौता नहीं किया। स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ सावरकर एक प्रखर लेखक और दूरदर्शी विचारक भी थे। उन्होंने हिंदुत्व की विचारधारा को एक स्पष्ट और संगठित रूप दिया, जो समय के साथ और अधिक प्रभावशाली होती गई। उनकी पुस्तकें और लेखन आज भी विचारधारा के एक महत्वपूर्ण आधार के रूप में देखे जाते हैं। 1966 में उनके निधन के बाद भी उनके विचार और सिद्धांत राष्ट्रवाद और हिंदू समाज पर गहरा प्रभाव डालते रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी और अन्य राष्ट्रवादी संगठनों ने भी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। देशभर में कई स्थानों पर उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ उनके विचारों और बलिदान को नमन किया गया। वीर सावरकर की विचारधारा आज भी भारतीय समाज और राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, और आने वाली पीढ़ियाँ उनके संघर्ष और देशभक्ति से प्रेरणा लेती रहेंगी।

Comments