Let’s Inspire Bihar with Vikas Vaibhav, IPS
Let’s Inspire Bihar with Vikas Vaibhav, IPS
February 3, 2025 at 02:26 PM
*वसंत पंचमी* के पावन अवसर पर अपने गृह क्षेत्र में भ्रमण का आनंद ही अद्भुत है । गृह क्षेत्र में उमड़ते भाव अत्यंत आत्मीय होते हैं और व्यतीत हो रहे प्रत्येक क्षण में नवीनता की अनुभूति के साथ-साथ बाल्यकाल की अनेक स्मृतियाँ सहित मन में स्थापित संकल्प को और सुदृढ़ कर देते हैं । आज *बेगूसराय* में भ्रमण के क्रम में *यात्री मन* विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के समक्ष पूजन पंडालों में जहाँ बाल्यकाल के क्षणों का स्मरण कर रहा था, वहीं बिहार में शिक्षा तथा उद्यमिता की क्रांति हेतु निरंतर प्रार्थनारत भी था । मन प्रार्थना कर रहा था कि वेदांत की भूमि पुनः जागृत हो तथा 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का वहन करे । इनियार ग्राम में सीआरपीएफ में लंबी सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हुए राम प्रवेश सिंह जी के आवास से प्रारंभ आज दिनभर की यात्रा में क्रमशः राहतपुर, अयोध्यावाड़ी, पहसारा, कोरिया, विनोदपुर, विष्णुपुर एवं लोहियानगर पहुंचा जिसमें जहाँ सभी स्थानों पर दर्शन का सौभाग्य तो मिला ही, वहीं *Let’s Inspire Bihar* के संदेशों को उपस्थित जन समूह के साथ साझा करने का अवसर भी मिला । पहसारा एवं कोरिया में शिक्षकों के साथ तथा विनोदपुर में वरिष्ठ अधिवक्तों के साथ साक्षात्कार का अवसर मिला । बेगूसराय में भ्रमण के पश्चात मन उज्जवलतम भविष्य के प्रति अत्यंत आशान्वित है । बेगूसराय के पश्चात अब पटना की ओर *यात्रा गतिमान है* । https://www.facebook.com/share/p/1A1Abp87zN/
🙏 ❤️ 👍 💐 😢 10

Comments