Let’s Inspire Bihar with Vikas Vaibhav, IPS
Let’s Inspire Bihar with Vikas Vaibhav, IPS
February 28, 2025 at 03:49 PM
*रोहतास* जिला मुख्यालय *सासाराम* के *अमरा तालाब* में *गार्गी पाठशाला* की स्थापना के साथ अब बिहार के *9 जिलों* यथा पटना, बेगूसराय, खगड़िया, अररिया, दरभंगा, नवादा, समस्तीपुर, मोतिहारी तथा रोहतास में *19 केन्द्रों* पर *Let's Inspire Bihar* के अंतर्गत *गार्गी अध्याय* से जुड़ीं विदुषियों द्वारा निस्वार्थ भाव से आर्थिक रूप से वंचित बच्चों के हितार्थ नित्य *निःशुल्क शिक्षादान* किया जाने लगा है । इन केन्द्रों में बिहार के हर बच्चे को शिक्षित एवं स्किल्ड बनाने के उद्देश्य से योगदान कर रही विदुषियों के संकल्प एवं निष्ठा को देखकर ऐसा प्रतीत होने लगता है कि मानो विदुषी गार्गी वाचक्न्वी की प्रेरणा आज भी जीवंत हो और समाज की बौद्धिक जागृति हेतु प्रयासरत हो । अभियान के अंतर्गत सिवान, औरंगाबाद, मधुबनी और गया के 5 केन्द्रों पर भी निःशुल्क पाठशालाएं संचालित हैं जिससे कुल संख्या अब *13 जिलों में 24 केन्द्रों* तक पहुंच गई है । इन केन्द्रों के पीछे दृष्टि यही है कि यदि बिहार के हर पंचायत तथा नगरीय वार्ड में भी इसी प्रकार से सक्षम व्यक्तियों एवं संस्थानों द्वारा *'अपने-अपने हिस्से के बिहार'* के प्रति दायित्वों का निर्वहन किया जाने लगेगा तो निश्चित ही विकसित बिहार का स्वप्न शीघ्र साकार हो सकेगा । यदि ऐसा नहीं हुआ और बिहार की एक बड़ी जनसंख्या आर्थिक अथवा सामाजिक अभाव या समस्या के कारण शिक्षा की ज्योति से वंचित रह जाती है तो निश्चित ही आने वाले समय में उनके द्वारा बिहार के विकास में अपेक्षाकृत योगदान संभव न हो सकेगा । अतः जाति-संप्रदाय, लिंगभेद एवं विचारधाराओं के मतभेद से परे उठकर हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि कोई शिक्षा से वंचित न रहे और गार्गी पाठशाला का तो नारा भी यही है कि *"अब हर बच्चा बनेगा हुनरवाला, क्योंकि आपके शहर में है गार्गी पाठशाला !"* सासाराम में गार्गी पाठशाला की स्थापना में गार्गी अध्याय की जिला मुख्य समन्यवक नूतन कुमारी जी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है । स्थल चयन से लेकर स्थानीय समुदाय के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्होने इसकी नींव रखी । समाज के प्रति योगदान समर्पित करने के प्रबल भाव से संकल्पित विदुषी नूतन जी आज हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं । उनके प्रयास से ही आज उद्घाटन के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राॅय जी के साथ शिक्षाविद एवं समाजसेवी अखिलेश सिंह जी, संजय सिंह बाला जी, अश्वनी सिंह जी, पूर्व प्रखंड प्रमुख राजकुमारी जी, जी एम अंसारी जी, राम अवतार राय जी, विनय सिंह जी, संदीप कानोडिया जी, तिलौथू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मैकू राम जी, राहुल सिंह जी, निखिल तिवारी जी, मंजीत जी एवं अनेक अन्य विद्वानों एवं विदुषियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए । फोन के माध्यम से संबोधित करते हुए मैंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विकसित भारत में विकसित बिहार का निर्माण महिलाओं के अग्रणी योगदान से ही संभव है और यह अत्यंत सुखद है कि गार्गी अध्याय आज बिहार में संकल्पित एवं प्रबुद्ध महिलाओं का प्रमुख वैचारिक एवं सामाजिक मंच बन चुका है जिसके अंतर्गत गार्गी पाठशाला केन्द्रों पर निःशुल्क शिक्षादान के अतिरिक्त वंचित महिलाओं के स्वरोजगार हेतु गार्गी कला कौशल केंद्रों तथा गार्गी कृत्या के माध्यमों से भी उत्कृष्ट प्रयास किया जा रहा है, जो भविष्य के लिए शुभ संकेत है । करना है हर ग्राम-नगर के जन-जन तक प्रेरणा का प्रसार ! आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार ! *यात्रा गतिमान है* ! https://www.facebook.com/share/p/15hTpzpfhh/
🙏 ❤️ 6

Comments