
𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞𝐬
January 31, 2025 at 12:52 PM
*कल से इंटर परीक्षा शुरू 12.92 लाख परीक्षार्थी लेंगे भाग*
*इंटर की वार्षिक परीक्षा 2025 एक फरवरी से शुरू हो रही है, जो 15 फरवरी तक चलेगी. इसको लेकर बोर्ड ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. इंटर 2025 में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र हैं. इसके लिए 38 जिलों में 1677 परीक्षा केंद्र बनाये हैं. पटना में 75,917 परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में शामिल होंगे. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से होगी. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षार्थियों को कहा है कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है।*
------------------------- ---------------
बिहार बोर्ड के जितने भी छात्र और छात्रा है उन सबको आपलोग Share कर दिजिए
👇👇
*बिहार बोर्ड BRABU एवं कॉलेज कि तमाम खबरों का सबसे पहले अपडेट पाने के लिए*
*Whatsapp Channel Follow करे*
👇👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VajFQEHCBtxKt5IVA62p