
Jagat Guru Sant Rampal Ji Maharaj
February 14, 2025 at 12:50 PM
नमस्कार Dear,
🌟 आमंत्रण: संत रामपाल जी महाराज का 38वां बोध दिवस (दीक्षा दिवस)
सतलोक आश्रम आपको संत रामपाल जी महाराज के 38वें बोध दिवस के पावन अवसर पर सादर आमंत्रित करता है, यह विशेष आध्यात्मिक आयोजन 15, 16 और 17 फरवरी 2025 को संपन्न होगा, जिसमें सभी व्यवस्थाएं पूर्णतः निःशुल्क रहेंगी।
इस आध्यात्मिक समागम में होने वाले कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं -
1. आदरणीय संत गरीबदास जी महाराज जी की अमर वाणी का अखंड पाठ तथा सत्संग का आयोजन
2. निःशुल्क नामदीक्षा
3. आध्यात्मिक प्रदर्शनी
4. विशाल भंडारा
इसके अलावा समाज सुधारक के कार्यों का आयोजन भी किया जाएगा -
1. दहेज मुक्त विवाह
2. रक्तदान शिविर
3. नशा मुक्त जागरूकता अभियान
आप सभी नगर और गांव वासियों से हमारी प्रार्थना है कि इस भंडारे में ज़रूर आएं और इस अवसर का लाभ उठाएं !
☎ +91 9555000808
❤️
🙏
6