
E-Kalyan Update
February 12, 2025 at 01:57 PM
*आवश्यक सूचना*
सभी सम्मानित साथियों को सूचित किया जाता है कि *आगामी 17 फरवरी 2025 ~ 10:30am को बरियातू, रांची स्थित मैथन बैंक्वेट हॉल में अबुआ अधिकार मंच द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।*
यह कार्यक्रम हमारे अधिकारों एवं सामाजिक सरोकारों और छात्र गणों को हो रही समस्याओ पर केंद्रित होगा। जिसमे छात्रवृति से जुड़ी समस्याओ से परेशान छात्र का मुद्दा भी रखा जयेगा अतः आप सभी से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग प्रदान कर इसे सफल बनाएं। अबुआ अधिकार मंच आपकी परेशानी का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार है इसलिए भारी संख्या में आने का कोशिश कीजिएगा जितने भी छात्र आसपास रांची में रहते है कोशिश करे शामिल होने का सेमिनार में………..
*आपकी उपस्थिति एवं योगदान से यह कार्यक्रम और अधिक सार्थक बनेगा।*
*सादर,*
*अभिषेक शुक्ला, आमिर हमज़ा*
*अबुआ अधिकार मंच*
*"For any queries, please contact"*
+91-9798402213, +91-6202885860