अजेन्द्र यादव (पूर्व प्रत्याशी )208 भोगनीपुर विधानसभा कानपुर देहात (यूपी) /पूर्व मण्डल प्रभारी
अजेन्द्र यादव (पूर्व प्रत्याशी )208 भोगनीपुर विधानसभा कानपुर देहात (यूपी) /पूर्व मण्डल प्रभारी
February 9, 2025 at 04:04 AM
कल लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान, मैंने केंद्र सरकार से मांग की कि देश की रक्षा में दिन-रात अपने प्राण न्योछावर करने वाले भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों (सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, असम राइफल्स) के जवानों के वेतन को आयकर से मुक्त किया जाए। यह कदम हमारे सैनिकों के सम्मान में एक महत्वपूर्ण और सार्थक निर्णय होगा। #budgetsession2025
❤️ 1

Comments