अजेन्द्र यादव (पूर्व प्रत्याशी )208 भोगनीपुर विधानसभा कानपुर देहात (यूपी) /पूर्व मण्डल प्रभारी
अजेन्द्र यादव (पूर्व प्रत्याशी )208 भोगनीपुर विधानसभा कानपुर देहात (यूपी) /पूर्व मण्डल प्रभारी
February 21, 2025 at 04:20 AM
देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाले गन्ना किसान आज अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं। डीजल, खाद-बीज और श्रम लागत में भारी बढ़ोतरी के बावजूद गन्ने के समर्थन मूल्य (FRP) में अपेक्षित वृद्धि नहीं की गई। पिछले वर्षों में उत्पादन लागत 30-40% तक बढ़ी, लेकिन FRP और SAP में समानुपातिक वृद्धि नहीं हुई। इसके अलावा, किसानों को समय पर भुगतान भी नहीं मिलता, जिससे वे कर्ज और आर्थिक तंगी के दलदल में फंस जाते हैं। मैं @mygovindia और @UPGovt से मांग करता हूँ कि गन्ने के दाम (FRP और SAP) महंगाई और उत्पादन लागत के अनुरूप त्वरित रूप से बढ़ाए जाएं,ताकि किसान न्याय से वंचित न रहें। @narendramodi @myogiadityanath

Comments