
SSC CGL SSC CGL GK SSC CHSL SSC MTS GK GS MATHS REASONING ENGLISH PRELIMS MAINS EXAM
February 15, 2025 at 02:09 AM
*✅15 February Top Current Affairs Gk in Hindi & English*
*1. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सैन्य अभ्यास 'साइक्लोन-lll' आयोजित किया है?*
*Recently, India has organized a military exercise 'Cyclone-III' with which country?*
A. श्रीलंका (Sri Lanka)
B. ब्रिटेन (Britain)
C. इजराइल (Israel)
D. मिस्त्र (Egypt) ✅
उत्तर स्पष्टीकरण: भारत और मिस्र ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया, जिससे दोनों देशों के रक्षा सहयोग को मजबूती मिली।
India and Egypt conducted a joint military exercise, strengthening their defense cooperation.
*2. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किससे कारोबार संबंधी प्रतिबंध हटा लिए हैं?*
*The Reserve Bank of India has lifted business-related restrictions on which bank recently?*
A. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (Kotak Mahindra Bank Limited) ✅
B. यस बैंक लिमिटेड (Yes Bank Limited)
C. फेडरल बैंक लिमिटेड (Federal Bank Limited)
D. एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank Limited)
उत्तर स्पष्टीकरण: आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर लगे व्यापारिक प्रतिबंध हटा दिए हैं, जिससे बैंक अपनी सेवाओं का विस्तार कर सकेगा।
RBI has lifted the business-related restrictions on Kotak Mahindra Bank, allowing it to expand its services.
*3. हाल ही में कहां राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की 5वीं बैठक का आयोजन किया गया है?*
*Where has the 5th meeting of the National Traders Welfare Board been organized recently?*
A. राजस्थान (Rajasthan)
B. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
C. नई दिल्ली (New Delhi) ✅
D. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
उत्तर स्पष्टीकरण: यह बैठक नई दिल्ली में हुई, जिसमें व्यापारियों के कल्याण से जुड़े नीतिगत निर्णय लिए गए।
This meeting was held in New Delhi, where policy decisions related to traders' welfare were discussed.
*4. हाल ही में IIT मद्रास और _____ ने पहली स्वदेशी एयरोस्पेस गुणवत्ता वाली सेमीकंडक्टर चिप विकसित की है?*
*Recently, IIT Madras and _____ have developed the first indigenous aerospace quality semiconductor chip?*
A. इसरो (ISRO) ✅
B. डीआरडीओ (DRDO)
C. नासा (NASA)
D. जैक्सा (JAXA)
उत्तर स्पष्टीकरण: आईआईटी मद्रास और इसरो ने मिलकर पहली एयरोस्पेस गुणवत्ता वाली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप बनाई है।
IIT Madras and ISRO have jointly developed India's first aerospace-grade semiconductor chip.
*5. हाल ही में किस देश ने दक्षिण चीन सागर के गहरे पानी में पहले ‘अंतरिक्ष केंद्र’ के निर्माण को स्वीकृति दी है?*
*Which country has approved the construction of the first 'space center' in the deep waters of the South China Sea?*
A. ताइवान (Taiwan)
B. चीन (China) ✅
C. इंडोनेशिया (Indonesia)
D. मलेशिया (Malaysia)
उत्तर स्पष्टीकरण: चीन ने दक्षिण चीन सागर के गहरे पानी में एक नया अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति दी है।
China has approved the construction of a new space center in the deep waters of the South China Sea.
*6. हाल ही में परमाणु ऊर्जा आयोग का कार्यकाल वर्ष 2025 से किस वर्ष तक के लिए बढ़ाया गया है?*
*Recently, the tenure of the Atomic Energy Commission has been extended from 2025 to which year?*
A. 2026
B. 2028 ✅
C. 2030
D. 2035
उत्तर स्पष्टीकरण: परमाणु ऊर्जा आयोग का कार्यकाल 2028 तक बढ़ाया गया।
The tenure of the Atomic Energy Commission has been extended to 2028.
*7. हाल ही में कहां 14वें एशियाई मत्स्य पालन और जलीय कृषि फोरम का आयोजन किया गया है?*
*Where has the 14th Asian Fisheries and Aquaculture Forum been organized recently?*
A. महाराष्ट्र (Maharashtra)
B. चेन्नई (Chennai)
C. गुजरात (Gujarat)
D. नई दिल्ली (New Delhi) ✅
उत्तर स्पष्टीकरण: यह फोरम नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
The forum was organized in New Delhi.
*8. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विश्व रेडियो दिवस’ मनाया जाता है?*
*On which date is 'World Radio Day' celebrated every year?*
A. 11 फरवरी (11 February)
B. 12 फरवरी (12 February)
C. 13 फरवरी (13 February) ✅
D. 14 फरवरी (14 February)
उत्तर स्पष्टीकरण: यूनेस्को द्वारा 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में घोषित किया गया था।
UNESCO declared 13th February as World Radio Day.
*9. हाल ही में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (CPI) 2024 में भारत का रैंक क्या है?*
*What position does India rank in the Corruption Perception Index (CPI) 2024 released by Transparency International?*
A. 68
B. 75
C. 96 ✅
D. 122
उत्तर स्पष्टीकरण: भारत 96वें स्थान पर है।
India ranked 96th in the Corruption Perception Index.
*10. हाल ही में किस राज्य को 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए चुना गया है?*
*Which state has been chosen to host the 39th National Games?*
A. असम (Assam)
B. गोवा (Goa)
C. मेघालय (Meghalaya) ✅
D. गुजरात (Gujarat)
उत्तर स्पष्टीकरण: मेघालय को 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने के लिए चुना गया है।
Meghalaya has been chosen to host the 39th National Games.
*11. हाल ही में ATDC और SECL ने किस राज्यों के 400 बेरोजगार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं?*
A. उत्तर प्रदेश और बिहार (Uttar Pradesh & Bihar)
B. झारखंड और ओडिशा (Jharkhand & Odisha)
C. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh & Chhattisgarh) ✅
D. महाराष्ट्र और गुजरात (Maharashtra & Gujarat)
*12. हाल ही में भारत का पहला स्वदेशी जैविक रसायन संयंत्र 'सृजनम' कहां लॉन्च किया गया है?*
A. अहमदाबाद, गुजरात (Ahmedabad, Gujarat)
B. हैदराबाद, तेलंगाना (Hyderabad, Telangana)
C. एम्स, नई दिल्ली (AIIMS, New Delhi) ✅
D. भुवनेश्वर, ओडिशा (Bhubaneswar, Odisha)
*13. हाल ही में भारत के लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स (LPI) 2023 में रैंक क्या रही है?*
A. 15वां (15th)
B. 22वां (22nd) ✅
C. 35वां (35th)
D. 47वां (47th)
*14. हाल ही में अमेरिका ने 9 फरवरी को किस नाम से मनाने की घोषणा की है?*
A. "अमेरिका-भारत मित्रता दिवस" ("America-India Friendship Day")
B. "पहला गल्फ ऑफ अमेरिका डे" ("First Gulf of America Day") ✅
C. "अमेरिकी रक्षा सहयोग दिवस" ("American Defense Cooperation Day")
D. "ग्लोबल टेक्नोलॉजी इनोवेशन डे" ("Global Technology Innovation Day")
*15. हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जिले में 660 मेगावाट का पावर प्लांट लॉन्च किया गया है?*
A. वाराणसी (Varanasi)
B. बुलंदशहर (Bulandshahr) ✅
C. प्रयागराज (Prayagraj)
D. गोरखपुर (Gorakhpur)