SUJAS CLASSES
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 7, 2025 at 05:00 PM
                               
                            
                        
                            Rose Day fact part-1
मुझे तो गुलाब मिला नहीं इसलिए गुलाब से संबंधित तथ्य इतिहास में 
🌹भारत में गुलाब का फूल अथवा पौधा मुसलमानों के द्वारा लाया गया था।
🌹हिन्दुस्तान में गुलाब उत्पादन का विवरण सर्वप्रथम बरनी ने किया।
🌹 नूरजहां की मां अस्मत बेगम ने गुलाब से इत्र का निर्माण किया था  और नूरजहां ने  नुरमहली नामक वस्त्र का आविष्कार किया था।
🌹विजयनगर साम्राज्य के बारे में अब्दुर्रज्जाक  बताता है कि "विजयनगर की राजधानी में वैश्यालयों का उल्लेख करता था और बताता है की वेश्याओं  की आय 12,000 फनोम थी, जो रक्षकों को दिया जानेवाला  वेतन था और विजयनगर के लोगों के लिए भोजन की तरह गुलाब🌹 का फूल भी आवश्यक था!"
🌹बहलोल लोदी ने तीजे के दिन पान मिश्री व शक्कर का वितरण बन्द कराकर फूल तथा गुलाब जल के वितरण की प्रथा आरम्भ की थी।
अबुलफजल ने अकबरनामा को गुलाब बाग की संज्ञा दी है।🦜
✔️1846 की अमृतसर की संधि के द्वारा अंग्रेजों ने कश्मीर 75 लाख रुपये में गुलाब सिंह को बेचा था। इसीलिए....
कश्मीर के राजा गुलाब सिंह ने 1857 की क्रांति के समय यह आदेश दिया था कि जो भी विद्रोही कश्मीर में प्रवेश करें उसे गोली मार दी जाए 😋
🌹 लुई फिशर ने गांधीजी को गेहूँ की भूमि और टैगोर को गुलाब का उद्यान कहा है।
Join  for More 👇👇
https://t.me/sujasclasses