
Finance With Pavan 🚨💰🔔
February 22, 2025 at 06:14 AM
*🚨SEBI ने लॉन्च किया यूनिफाइड इन्वेस्टर ऐप, अब एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी निवेशों की जानकारी*
▶️ अब रिटेल निवेशक यूनिफाइड इन्वेस्टर ऐप के जरिए एक ही लॉगिन से अपनी सभी निवेश संपत्तियों को प्रबंधित कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से वे अपनी दोनों डिपॉजिटरी (CDSL, NSDL) की होल्डिंग्स, सभी वित्तीय लेनदेन, म्यूचुअल फंड, ट्रेडिंग पोजीशन और अन्य एसेट्स को एक ही जगह देख सकते हैं। यह ऐप मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूशंस (MIIs) से जुड़ा है, जिससे निवेशकों को सटीक और सुरक्षित डेटा तक आसान पहुंच मिलती है। चूंकि जानकारी सीधे क्लियरिंग कॉरपोरेशन, डिपॉजिटरी और एक्सचेंज से प्राप्त होगी, इसलिए निवेशक धोखाधड़ी से भी सुरक्षित रहेंगे।
*🔴 क्या होगा फायदा*
सेबी चैयरमेन माधवी पुरी बुच ने Unified इन्वेस्टर ऐप को लॉन्च करने के मौके पर कहा 'पोर्टफोलियो का कॉम्प्रिहेंसिव व्यू विशेष रूप से म्यूचुअल फंड और डिपॉजिटरी सहित सभी सिक्योरिटीज असेट्स और ब्रोकरों में ट्रेडिंग पॉजिशन की जानकारी इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स लेते रहे है वे इसके आधार पर निर्णय लेते हैं। वे अपनी असेंट्स और ट्रेडिग पोजिशन के बारे में बेहतर जानते हैं अब रिटेल निवेशकों को यह सुविधा मिलेगी। सिक्योरिटी बाजार को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में यह प्रयास है।'
इस नए यूनिफाइड ऐप की सुविधाओं को CDSL द्वारा MyEasl ऐप और NSDL द्वारा SPEED- ऐप पर एक्सेस किया जा सकता है SEBI के इस इनीशिएटिव को दोनों डिपॉजिटरी के सहयोग से बनाया गया है।