Finance With Pavan 🚨💰🔔
Finance With Pavan 🚨💰🔔
February 22, 2025 at 06:31 AM
🚨 *Tax Saving Scheme:* *बचाना चाहते हैं कमाई पर टैक्स, तो ये 7 स्कीम आएंगी बडे़ काम* ✅ Tax Saving: फाइनेंशियल ईयर 2024-25 खत्म होने में करीबन ढ़ाई महीने का समय बचा है। ऐसे में टैक्सपेयर्स के पास टैक्स बचाने के लिए निवेश करने के लिए कम समय बचा है। कई टैक्सपेयर्स टैक्स बचाने के लिए निवेश का बेस्ट ऑप्शन भी देख रहे हैं *1️⃣. इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS)* ELSS फंड टैक्स-बचत निवेश के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है, जो इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। सिर्फ 500 रुपये के न्यूनतम निवेश और तीन साल के लॉक-इन पीरियड के साथ, ELSS टैक्स बेनिफिट और फाइनेंस डेवलपमेंट का एक बेहतरीन तरीका है। *2️⃣. नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)* NPS न केवल आपके रिटायरमेंट को सेफ रखता है, बल्कि टैक्स पर भी बचत कराता है। इसमें 80CCD (1B) के तहत 50,000 रुपये तक और 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की कटौती शामिल होती है। *3️⃣. PPF* PPF टैक्स बचत और रिस्क फ्री रिटर्न का एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें 80C के तहत कटौती और मिलने वाली ब्याज, मैच्योरिटी इनकम दोनों टैक्स फ्री हैं, जो इसे लंबे समय के लिए पैसा बचाने वाले टैक्सपेयर्स के लिए पसंदीदा बनाता है। *4️⃣. यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप)* यूलिप जीवन बीमा, निवेश रिटर्न और टैक्स बेनिफिट का दोगुना टैक्स बेनिफिट देती है। पांच साल की लॉक-इन पीरियड के साथ, यूलिप में निवेश टैक्स-फ्री होता है और पेमेंट किए गए प्रीमियम के तहत कटौती के लिए होते हैं। *5️⃣. टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट* टैक्स सेवर एफडी पांच साल की लॉक-इन पीरियड के साथ आते हैं और धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट प्रदान टैक्स हैं। हालांकि समय से पहले इसमें पैसा नहीं निकाल सकते हैं, निवेशकों के लिए कम जोखिम वाला अच्छा विकल्प है। *6️⃣. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)* वरिष्ठ नागरिकों के लिए, SCSS 8.2% की वार्षिक ब्याज दर के साथ एक अच्छा विकल्प है। इसके जरिए 30 लाख रुपये तक टैक्स कटौती शामिल है। *7️⃣. सुकन्या समृद्धि योजना* सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनाओं में धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स कटौती होती है, जिसमें टैक्स-फ्री रिटर्न मिलता है। इसके तहत 10 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए खाते खोले जा सकते हैं।

Comments