D.K COLLEGE DUMRAON +(सुमित्रा महीला कॉलेज डुमरांव)
February 11, 2025 at 04:55 PM
*🔥VKSU ARA स्नातक पार्ट-2 सत्र (2022-25) के वैसे सभी छात्र-छात्राएं जो Theory का परीक्षा दे चुके हैं और Practical परीक्षा नहीं देने के करण पार्ट-2 में Promoted हो गय है वैसे सभी छात्र-छात्राओं का Special Practical Exam लिया जाएगा।*
*🔰VKSU ARA स्नातक पार्ट-3 सत्र (2022-25) का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा रहा है। सत्र (2020-23 एवं 2021-24) के छात्र-छात्राएं भी पार्ट-3 का परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए इस 👇 लिंक पर क्लिक करें।*
https://www.shpresult.in/vksu-ara-ug-part-3-exam-form-2025/
*🚨जो छात्र-छात्राएं पार्ट-3 का परीक्षा फॉर्म पिछले वर्ष भर चुके हैं और पार्ट-3 के परीक्षा में फेल हो गया है वैसे सभी छात्र-छात्राओं को इसबार पार्ट-3 का परीक्षा फॉर्म भरते समय अब मूल प्रमाणपत्र का Rs.500 और प्रोविजनल का Rs.250 रुपए नहीं लगेगा।*
*🚨 परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15-02-2025*
*🎯अपने कॉलेज यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी जानकारी के लिए इस 👇 ग्रुप को जरूर Follow करें।
https://www.instagram.com/vihaan___rawat.9081?igsh=MWVoY2xjYjBuNHowOQ==