The Bhaswar Times
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 19, 2025 at 02:41 AM
                               
                            
                        
                            *जिला कलक्टर मंत्री  ने ली बैठक  पानी ,बिजली सडक आदि के लिये दिये आवश्यक निर्देश
#न्यूज़#latestnews #thebhaswartimes_आपका_शहर_आपकी #rajasthan#pali 
*साप्ताहिक समीक्षा बैठक*
 *जिला कलक्टर मंत्री  ने ली बैठक  पानी ,बिजली सडक आदि के लिये दिये आवश्यक निर्देश*
पाली, 17 फरवरी । जिला कलक्टर एलएन मंत्री  की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। 
बैठक में जिला कलक्टर मंत्री  ने बजट की तैयारी के लिये संबधित कार्य प्रस्ताव भिजवाने के लिये व  सार्वजनिक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सडको व पुलिया मरम्मत के लिये व बांगड चिकित्सालय मे सिवरेज के चल रहे कार्य को गुणवत्तापूर्ण रूप से अच्छी तरह से  करने के निर्दैश दिये साथ ही साथ ही कहा कि जो कार्य प्रारंभ नही  हुये है वे कार्य प्रारंभ करे और जल्द पूरा करें ।
 बैठक में उन्होंने  बिजली आपूर्ति विधुत कनेक्शन, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, पेयजल वितरण व आने वाले समय में गर्मी के मौसम के लिये  जलदाय विभाग को , चिकित्सा समेत अन्य विभागों के कार्य  की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये । 
बैठक में उन्होंने राईजिंग राजस्थान के लिये ,वन विभाग को पौधरोपण के बारे , सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में पेशन ,पालनहार , वैरीफिकेशन आदि के लिये ,रसद विभाग के कार्या योजनाओं की प्रगति , शिक्षा विभाग में अपार की प्रगति , खेल मैदान जर्जर भवनों की सूचना व कार्यवाही के लिये निर्देश दिये। बैठक में कृषि व बागवानी संबधी कार्या योजनाओ की प्रगति को जाना और पशुपालन में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के बारे में व नगर निगम ,यूआईटी , व अन्य विभागों के कार्या की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। 
बैठक में आईएफएस पी बाला मुरूगन , अतिरिक्त जिला कलक्टर ,डॉ बजरंग सिंह , एडीएम अश्विनी सिंह पंवार ,  जिला परिषद के मुख्य कार्यकार�