Kalki Avatar - The Official Channel
Kalki Avatar - The Official Channel
February 16, 2025 at 11:16 AM
https://odishatv.in/news/odisha/blood-stains-found-near-puri-srimandir-s-bhitara-katha-darshan-halted-255981 *जगन्नाथ मंदिर से अशुभ संकेतों का सिलसिला जारी, मंदिर में पड़े रक्त-छींटे, त्रिमूर्तियों का कराया गया महास्नान* *ରକ୍ତ ଛିଟା ପଡ଼ିବ ଯେ ରତ୍ନସିଂହାସନେ,* *ଏହି ଘଟଣା ଘଟିବ ମନେ ରଖ ଦିନେ।* *रक्तछिटा पड़िब जे रत्नसिंहासने,* *एहि घटणा घटिब मने रख दिने।* महापुरुष पंचसखाओं ने अपने मालिका ग्रंथों में आज से 600 साल पहले ही लिख दिया कि कलियुग-अंत में जगन्नाथ मंदिर के रत्नसिंहासन पर रक्त के छींटे पड़ेंगे जो भक्तों को आगामी आपदाओं की सूचना देंगे। विदित हो कि विगत कुछ वर्षों के दौरान रत्नसिंहासन सहित मंदिर की अन्य जगहों पर भी रक्त गिर चुका है। इसी क्रम में आज 16 फरवरी 2025 (रविवार) के दिन 'द्वार फिटा नीति' और 'मंगल आलति' जैसे सुबह के अनुष्ठान पूरे होने के बाद जैसे ही भगवान जगन्नाथ के दर्शन शुरू हुए कि कुछ ही समय बाद सेवकों को 'भितर काठ' क्षेत्र के पास खून के धब्बे मिले। घटना के बाद तुरंत ही त्रिमूर्तियों के 'बड़ा महास्नान नीति' की व्यवस्था की गई और कुछ समय के लिए दर्शन भी रोक दिये गये।
🙏 ❤️ 😢 23

Comments