Dabwalinews.com

Dabwalinews.com

1.3K subscribers

Verified Channel
Dabwalinews.com
Dabwalinews.com
February 25, 2025 at 12:48 PM
Breaking News 👉 *डबवाली से चौंकाने वाला खुलासा!* *रिटायर्ड कानूनगो के घर चल रहा था फर्जी नशा मुक्ति केंद्र, पुलिस ने मारा छापा* Dabwalinews.com डबवाली के लोहगढ़ गांव में एक फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापा मारकर 30 बंधक बनाए गए नशा पीड़ितों को मुक्त कराया। जानकारी के मुताबिक, यह केंद्र एक रिटायर्ड कानूनगो के घर में चल रहा था। उन्होंने यह मकान तलवंडी साबो निवासी जसवीर को किराए पर दिया था, जो अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र चला रहा था। पुलिस ने जसवीर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, पुलिस ने रिटायर्ड कानूनगो के बेटे भूपिंदर सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। *👉 अपने दोस्तों को डबवाली न्यूज परिवार से जोड़े और डबवाली व अन्य क्षेत्रों की हर तरह की अपडेट व जानकारी लेने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें और राइट साईड पर दिये गए 🔔 बेल आइकन को ऑन करें* 👇👇👇👇👇👇 Follow this link to join my WhatsApp group https://chat.whatsapp.com/IX1PwiCq6ml1PSnAJk9INi Dabwalinews.com 9518270970

Comments