Dabwalinews.com

Dabwalinews.com

1.3K subscribers

Verified Channel
Dabwalinews.com
Dabwalinews.com
February 26, 2025 at 05:42 PM
*दंगल में फायरिंग, पहलवान की हत्या, सोनीपत में कुश्ती देखने गया था, पीठ पर मारीं गोलियां, परिवार बोला-भूमाफिया ने मारा* हरियाणा के सोनीपत में बुधवार शाम को कुश्ती दंगल देख रहे पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक यहां कुश्ती देखने गया था। इस दौरान बदमाशों ने पीछे से आकर उसे गोलियां मार दीं। जिस वक्त फायरिंग हुई, दंगल में लोगों की भीड़ जमा थी। गोलियों की आवाज सुनते ही वहां हड़कंप मच गया। मौके पर तनावपूर्ण माहौल देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। परिवार ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत हत्या की गई है। गांव में कुछ भूमाफिया हैं, जो प्लाट पर कब्जा करते हैं। उन्होंने ही युवक की हत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Comments