
Business Standard Hindi
February 27, 2025 at 06:05 AM
*BS Manthan | FM Nirmala Sitharaman ने बिज़नेस स्टैण्डर्ड मंथन में मल्टीलेट्रल इंस्टीट्यूशंस पर भी अपनी बात रखी..*
▶️ उन्होंने कहा, ”मल्टीलेट्रल इंस्टीट्यूशंस ने पिछले 80-90 वर्षों में वर्ल्ड आर्डर को कुछ प्रकार की स्थिरता प्रदान की है। हालांकि, इन संस्थानों को फिर से सक्रिय करने का प्रयास बड़े पैमाने पर प्रभाव पैदा नहीं कर रहा है। डिफ़ॉल्ट रूप से या डिज़ाइन के अनुसार, द्विपक्षीयवाद (bilateralism) हावी हो रहा है।”
*पढ़ें पूरी ख़बर⬇️*
🔗 https://rb.gy/y2rc8d