
Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
February 17, 2025 at 01:27 PM
उत्तर प्रदेश: मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में हाजी कय्यूम, जो पिछले 20 वर्षों से कबूतर पालन का व्यवसाय कर रहे हैं, के घर से लगभग 400 बेशकीमती कबूतर चोरी हो गए हैं। चोरों ने बगल के मकान में रखी चहली और बल्ली का उपयोग करके छत तक पहुंच बनाई। चोरी का पता तब चला जब हाजी कय्यूम कबूतरों को दाना डालने पहुंचे। इन कबूतरों की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
https://www.facebook.com/share/v/1WCeXerVAQ/