Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
February 18, 2025 at 03:15 AM
झांसी: सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का खुलासा
उत्तर प्रदेश: झांसी जिले के मोठ तहसील क्षेत्र के तालौड गांव में सड़क निर्माण के दौरान भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है। इसका प्रमाण देते हुए, ग्रामीणों ने सड़क को हाथ से खोदकर उसकी कमजोर संरचना को उजागर किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद, ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, जिसके परिणामस्वरूप जांच टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि इस सड़क का निर्माण PWD विभाग के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था।
https://www.facebook.com/share/v/18GxriycM1/