
Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
February 18, 2025 at 03:19 AM
उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर जिले में शिवानी और सागर नामक एक प्रेमी जोड़े ने परिवार और पुलिस से जान से मारने की धमकियों का आरोप लगाया है। शिवानी ने बताया कि वह बालिग हैं और अपनी मर्जी से सागर से शादी की है। सागर ने दावा किया कि शिवानी के परिवारवाले और कुछ प्रभावशाली लोग उन्हें धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हाईकोर्ट की शरण ले रहे हैं और यदि इस दौरान उन्हें कुछ होता है या वे आत्महत्या करने पर मजबूर होते हैं, तो इसके लिए शिवानी के परिवारवाले और पुलिस जिम्मेदार होंगे।
https://www.facebook.com/share/v/15vE8PBhkZ/