Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
February 18, 2025 at 03:27 AM
उत्तर प्रदेश: अम्बेडकरनगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सुखारीगंज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बस ने एक कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं और एक 11 वर्षीय किशोर शामिल हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह परिवार कुंभ स्नान से वापस लौट रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि बस चालक घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। https://www.facebook.com/share/v/1RiP67wa39/

Comments