
Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
February 19, 2025 at 07:19 AM
उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक अतुल प्रधान मंगलवार को गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे और किसानों की समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को भुगतान में हो रही देरी और उचित मूल्य न मिलने से वे आर्थिक संकट झेल रहे हैं। अतुल प्रधान ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जल्द भुगतान और लाभकारी मूल्य की मांग की। विधानसभा के बाहर हुए इस प्रदर्शन में उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा। उनका यह प्रदर्शन सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
https://www.facebook.com/share/v/1A5QtP2bhw/