Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
February 20, 2025 at 03:42 AM
उत्तर प्रदेश: बदायूं की जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस रोकने को लेकर बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (NPA) ले रहे सभी सरकारी चिकित्सकों की सूची तैयार की जाए, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। डीएम ने स्पष्ट किया कि जो चिकित्सक सरकारी सेवा में रहते हुए निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस मामले में कड़ी निगरानी रखने और जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। https://www.facebook.com/share/v/18YJGwH2A1/

Comments