Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
February 20, 2025 at 01:03 PM
उत्तर प्रदेश: थाना फतेहगंज पूर्वी, बरेली पुलिस ने एक दंपति को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 134 ग्राम स्मैक, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 13 लाख रुपये है, एक तमंचा और 21 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), बरेली ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक विशेष अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाना है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में संलिप्त थे और क्षेत्र में स्मैक की आपूर्ति करते थे। उनकी गिरफ्तारी से नशीले पदार्थों की तस्करी पर महत्वपूर्ण अंकुश लगेगा। https://www.facebook.com/share/v/18pE6F5MP5/

Comments