Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
February 22, 2025 at 02:28 AM
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 24 पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब श्रावस्ती से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार लगभग 40 यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन समय पर यात्रियों की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। https://www.facebook.com/share/v/19tsJAJ2jP/

Comments