
Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
February 22, 2025 at 07:12 AM
मध्य प्रदेश के रीवा में एक मुस्लिम युवक अपनी हिंदू प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचा। वकील को उनके अलग-अलग धर्मों की जानकारी मिलने पर, उन्होंने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए दोनों की पिटाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया और थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://www.facebook.com/share/v/14ubjwyBEa/