Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
February 24, 2025 at 02:54 AM
उत्तर प्रदेश: नोएडा में बैंक डेटा मैनेजर मंजीत मिश्रा की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्या उसकी पत्नी मेघा के भाई सचिन राठौर ने करवाई थी। सचिन ने अपने साथी प्रवीण को 15 लाख रुपये की सुपारी दी, जिसमें 5 लाख रुपये दिसंबर 2024 में दिए गए। प्रवीण ने अपने गांव के दो शूटर हायर किए और 20 फरवरी को गाजियाबाद के एक होटल में रुकवाया। अगले दिन, उन्होंने मंजीत की गाड़ी का पीछा कर डी-पार्क डॉट सेंटर तिराहे पर टक्कर मारकर गिरने का नाटक किया और जैसे ही मंजीत पास आया, उसे गोली मार दी। पुलिस ने सचिन और प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है, मेघा की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। बोलना तो है न्यूज़, से सीधा इंस्टाग्राम पर जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें। https://www.instagram.com/bolnatohai?igsh=MXJ6YncyZTZ1d3dwOA== #uttarpradesh #up #upnews #noida #noidanews #hindinewsupdate #bolnatohai #bolnatohainews https://www.facebook.com/share/v/19qmfD8MuJ/

Comments