SSandeep Deo
SSandeep Deo
February 22, 2025 at 03:38 PM
'सरकारी श्वानों' अब इस पर क्या बोलोगे? यह तो साफ-साफ ट्रंप ने कह दिया है कि उसने अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी की सरकार को करीब 1 अरब 80 करोड़ रुपये दिए हैं, वोटर टर्न आउट बढ़ाने के लिए। और यह फैक्ट है कि वोटर टर्न आउट में सत्ता हर बार भाजपा को मिली है! वोट पड़ने के एक-एक सप्ताह बाद तक चुनाव आयोग वोट बढ़ाता रहा। यह साफ़-साफ़ भारतीय लोकतंत्र में अमेरिका डीप स्टेट के हस्तक्षेप का प्रत्यक्ष प्रमाण है। पहले अमेरिकी #acypl की ट्रेनिंग और इसके बाद #usaid का अरबों का फंड आखिर भारत की एक ही पार्टी और उसके नेताओं से यह तार क्यों जुड़ रहा है? सोरस के नाम पर देश को मूर्ख बनाते रहे और स्वयं अमेरिकी डीप स्टेट से गलबहियां करते रहे! यह साफ़-साफ़ देशद्रोह है!
👍 ❤️ 😡 😂 😢 😮 🙏 28

Comments