SSandeep Deo
SSandeep Deo
February 24, 2025 at 01:31 PM
होली आ रही है। विदेश से एक मित्र ने कहा कि संदीप जी होली आ रही है। मुझे ब्रज क्षेत्र से हर्बल गुलाल मंगवा कर भेज सकते हैं क्या? Kapot Prakashan & e-commerce पर आप इसे भी उपलब्ध कराइए। मेरी टीम ने शोध किया और हमने ब्रज के एक स्वदेशी संस्था से समझौता किया। इस संस्था में महिलाएं चुकंदर, हल्दी, लेमनग्रास और फूलों से शुद्ध हर्बल गुलाल बनाती हैं। यह पूरी तरह से रासायन से मुक्त और त्वचा के अनुकूल है। अभी तो उस NRI मित्र के लिए मंगवा कर भेजा है। कुछ अतिरिक्त भी मंगवा लिया है‌। 200 ग्राम के पैक में यह कपोत पर उपलब्ध करा दिया गया है। पुस्तक के अलावा kapot पर अब ऐसी यूनिक स्वदेशी सामग्री भी उपलब्ध कराने का प्रयास है। शीघ्र देशी गिर गाय का A2 घी भी उपलब्ध कराया जाएगा। आप तक पहुंचाने से पहले मैं और मेरी टीम अपने परिवार में इसे उपयोग करती और गुणवत्ता में खरा उतरने पर ही आप सभी #isdins के लिए कपोत पर उपलब्ध कराया जाता है, ठीक उसी तरह जैसे इस पर उपलब्ध पुस्तकें पहले मैं पढ़ता हूं और यदि वह सनातनी विचारधारा के विपरीत है तो हम उसे उपलब्ध नहीं कराते। ब्रज के चुकंदर, फूलों, हल्दी से बने हर्बल गुलाल के लिए आप निम्न लिंक पर आर्डर कर सकते हैं। मात्रा थोड़ी ही है, अतः पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर यह भेजा जाएगा। धन्यवाद। लिंक:- https://kapot.in/product-tag/herbal-gulal/ #sandeepdeo #kapot #कपोत #होली #होलीस्पेशल #herbal #herbalgulal
👍 🙏 ❤️ 19

Comments