
SSandeep Deo
February 28, 2025 at 12:01 PM
होली आ रही है। ब्रज में बने चुकंदर, हल्दी, लेमनग्रास और फूलों से बना शुद्ध हर्बल गुलाल का जिनका भी ऑर्डर आया हुआ था, वह Kapot Prakashan & e-commerce टीम द्वारा भेज दिया गया है।
अभी 30 पैकेट बचा हुआ है। जिनका ऑर्डर अब आएगा उनको भेज दिया जाएगा। इसके बाद शायद ही हम इसे मंगवाए, क्योंकि बड़ी क्वांटिटी में इसे मंगवानी पड़ती है। वह तो पिछली बार एक NRI मित्र को भेजना था, इसलिए अतिरिक्त मंगवा लिया था।
यह पूरी तरह से रासायन से मुक्त है। हमने जांच-परख लिया है। 200 ग्राम के पैक में यह कपोत पर उपलब्ध है।
एक-दो दिन में देशी गिर गाय का A2 घी भी उपलब्ध कराया जाएगा। मैं और मेरा परिवार पिछले एक महीने से इसका उपयोग कर रहे हैं। हम परख चुके हैं कि यह एकदम शुद्ध और पौष्टिक घी है, इसलिए अब आप सभी के लिए भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा।
आप तक पहुंचाने से पहले मैं और मेरी टीम अपने परिवार में इसे उपयोग करती और गुणवत्ता में खरा उतरने पर ही आप सभी #isdins के लिए कपोत पर उपलब्ध कराया जाता है, ठीक उसी तरह जैसे इस पर उपलब्ध पुस्तकें पहले मैं पढ़ता हूं और यदि वह सनातनी विचारधारा के विपरीत है तो हम उसे उपलब्ध नहीं कराते।
ब्रज के चुकंदर, फूलों, हल्दी से बने हर्बल गुलाल के लिए आप निम्न लिंक पर आर्डर कर सकते हैं। मात्रा थोड़ी ही है, अतः पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर यह भेजा जाएगा। धन्यवाद।
लिंक:- https://kapot.in/product-tag/herbal-gulal/
#sandeepdeo #kapot #कपोत #होली #होलीस्पेशल #herbal #herbalgulal
🙏
👍
❤️
11