Shubham Tamrakar
Shubham Tamrakar
February 28, 2025 at 07:22 PM
महिला सशक्तिकरण की दिशा में पंचायती राज मंत्रालय की प्रतिबद्धता माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार, पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है। मंत्रालय का लक्ष्य प्रॉक्सी प्रतिनिधित्व की प्रवृत्ति को समाप्त कर, निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को सशक्त बनाना और उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करना है। इस पहल के तहत, निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की निर्णय क्षमता को विकसित करने, नेतृत्व में उनकी प्रभावी भूमिका को बढ़ावा देने और उनके क्षमता संवर्द्धन के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। ग्राम पंचायतों में महिलाओं के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिखने के लिए उनके नेतृत्व कौशल को उचित समर्थन और प्रोत्साहन दिया जाना आवश्यक है, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। पंचायती राज मंत्रालय का दृढ़ विश्वास है कि निर्वाचित महिला प्रतिनिधि अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करें, और सभी हितधारक उनका सहयोग करें ताकि पंचायतों में महिला नेतृत्व को सशक्त और प्रभावशाली बनाया जा सके। #mopr #saynotopradhan

Comments