Farooqui Tanzeem Urdu daily
February 24, 2025 at 09:30 AM
पटना: एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर एनडीए गठबंधन में उत्साह है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से 15 सवाल किए हैं तो वहीं, अब उनकी बहन और आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने भी सवाल उठाए हैं.
रोहिणी आचार्य का पीएम मोदी पर हमला: सोशल मीडिया एक्स पर रोहिणी आचार्य ने एक पोस्ट डाला है और पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में फिर से जुमलों का तूफ़ान आएगा , खोखले वादों - झूठे दावों की झड़ी लगेगी. ठगुआ गठबंधन की अगुवाई करने वाले आएंगे और जुबानी गोले दाग कर फिर से बिहार को ठग कर चले जाएंगे.
"वैसे पूछता है बिहार " कहां विलुप्त हो गया पूर्णिया का वो हवाई अड्डा , जिसे चालू बताया गया था. कब पूरा होगा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का किया गया पुराना वादा ??"- रोहिणी आचार्य, आरजेडी नेता
पीएम मोदी का भागलपुर दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली से सीधे देवघर आएंगे. देवघर एयरपोर्ट पर पीएम का विशेष विमान लैंड करेगा, उसके बाद वहां से नरेंद्र मोदी भागलपुर के लिए रवाना होंगे. भागलपुर में वह किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इससे करोड़ों किसानों को सीधे लाभ होगा.
तेजस्वी यादव का हमला: वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारवासियों को बड़ी सौगात देंगे. इसी बीच विपक्ष हमलावर है. विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से सवाल पूछे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर सवालों की झड़ी लगा दी है. उन्होंने कुल 15 सवालों का जवाब मांगा है.
.
.
website :- farooquitanzeem.com
Facebook :- https://www.facebook.com/farooquitanzeem1?mibextid=ZbWKwL
Instagram :- https://www.instagram.com/farooqui_tanzeem?igsh=MTlybnYwN3JnOWs3MQ==
Twitter :- https://x.com/f__tanzeem?t=46g5e9LbqWEQFjZZDMecuA&s=09