Farooqui Tanzeem Urdu daily
Farooqui Tanzeem Urdu daily
February 24, 2025 at 10:23 AM
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. यही कारण है कि बिहार के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु 5 दिनों के भीतर दूसरी बार पटना पहुंचे हैं. चार दिनों के बिहार दोरे पर पहुंचे कृष्णा अल्लावरु बिहार के विभिन्न जिलों के कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव को लेकर समीक्षा करेंगे. पटना के नेताओं के साथ बैठक : बिहार दौरा के पहले दिन आज कृष्णा अल्लावरु पटना महानगर, पटना ग्रामीण-1 एवं पटना ग्रामीण-2 के अधीन आने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, जिला के प्रकोष्ठ के संयोजक के अलावा जिलाध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य, प्रदेश डेलिगेट, प्रत्याशीगण, प्रखंड अध्यक्ष के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रभारी प्रदेश सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. नेताओं से लिया जा रहा फीडबैक : कृष्ण अल्लावरु ने कहा कि आज पटना जिला एवं उसके आसपास के जिलों के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जा रही है. आज की बैठक के बाद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्या रणनीति बनाई जाए और उसको लेकर आगे कैसे काम किया जाए, पार्टी को और कैसे मजबूत किया जाए, इन तमाम बिंदुओं पर नेताओं के साथ बातचीत की जाएगी. जो भी पार्टी के वरिष्ठ नेता का फीडबैक होगा और पार्टी के आला कमान का जो निर्णय होगा उसी हिसाब से काम किया जाएगा. ''बिहार में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. कांग्रेस पार्टी में जितना दमखम है वह आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. किसी एक व्यक्ति के आ जाने से पार्टी मजबूत नहीं हो जाती है. उम्मीद है कि पार्टी एकजुट होकर यदि चुनाव लड़ेगी तो 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और अच्छा परिणाम भी सामने आएगा.''- कृष्णा अल्लावरु, बिहार कांग्रेस प्रभारी 'पार्टी में एकजुटता जरूरी' : कृष्णा अल्लावारु ने अपने सभी नेताओं को सलाह दी कि पार्टी में एकजुटता जरूरी है. जब तक एकता नहीं होगी तब तक हम आगे की लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं. यह सिर्फ कांग्रेस की ही नहीं सभी दलों के लिए लागू होता है. पार्टी के बड़े नेता हों या छोटे नेता, यह वह स्वयं क्यों ना हों, पार्टी के लिए अनुशासन सबसे ज्यादा जरूरी है. उनकी अपेक्षा है कि पार्टी में अनुशासन बनाकर एकजुटता का परिचय दिया जाए, ताकि आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन हो. नीतीश कुमार पर तंज : कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा नीतीश कुमार को फिर से महागठबंधन में आने वाले बयान पर बिहार प्रभारी का कहना है कि नीतीश बाबू का मन बदलता है. वह केवल नीतीश कुमार ही बता सकते हैं. अगर उनको पलटू राम का नाम दिया गया तो वह बिहार की जनता ने नाम दिया है. ''कांग्रेस की आगे की क्या रणनीति होगी यह कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता तय करेंगे. शीर्ष नेतृत्व के साथ यह चर्चा होगी उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह सिर्फ नेतृत्व तय करेगा और सही समय पर इसकी जानकारी दी जाएगी.''- कृष्णा अल्लावरु, बिहार कांग्रेस प्रभारी कई जिलों की होगी समीक्षा : बिहार प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह 25 फरवरी को बेगूसराय में समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में बेगूसराय, खगड़िया और समस्तीपुर के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से समीक्षा बैठक एवं फीडबैक लिया जाएगा. 26 फरवरी को भोजपुर जिला में बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिलों के प्रतिनिधियों से चुनाव की तैयारी पर चर्चा की जाएगी. 27 फरवरी को मुजफ्फरपुर में बैठक आयोजित की गई है. जहां पर मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा एवं सीतामढ़ी के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी. . . website :- farooquitanzeem.com Facebook :- https://www.facebook.com/farooquitanzeem1?mibextid=ZbWKwL Instagram :- https://www.instagram.com/farooqui_tanzeem?igsh=MTlybnYwN3JnOWs3MQ== Twitter :- https://x.com/f__tanzeem?t=46g5e9LbqWEQFjZZDMecuA&s=09

Comments