Farooqui Tanzeem Urdu daily
Farooqui Tanzeem Urdu daily
February 24, 2025 at 01:16 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 24 फरवरी को भागलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल तक पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त जारी करते हुए सभा में मौजूद किसानों को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने लालू यादव पर तीखा प्रहार किया। इसके साथ ही उन्होंने विकसित भारत के 4 स्तंभों के बारे में भी चर्चा की। NDA नेताओं ने किया पीएम का स्वागत NDA नेता पीएम के इस कार्यक्रम को बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद बता रहे हैं। बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री का बिहार की धरती पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पीएम मोदी सबसे पहले पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वो सेना के हेलिकॉप्टर से भागलपुर आएं। किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त की जारी इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नवीं किस्त जारी की। इसके तहत देशभर के किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किए गए। इसके साथ ही बिहार के विकास से जुड़ी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज एक और किस्त पीएम किसान निधि की देश के करोड़ों किसानों तक पहुंचाई जा रही है। एक क्लिक पर लगभग 22 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं। बिहार के 75 लाख किसान परिवारों को भी 1600 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की गई है।" विकसित भारत के हैं 4 स्तंभ- प्रधानमंत्री इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ हैं—गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्ति। NDA सरकार ने किसानों के कल्याण को अपनी प्राथमिकता माना है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी ताकत से काम किया है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि NDA सरकार के समर्थन से किसान भाइयों को आज किसी भी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता, जबकि पहले उन्हें खाद के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था। लालू यादव पर साधा निशाना वहीं, अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए राजद प्रमुख लालू यादव पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, "जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे किसानों की स्थिति नहीं बदल सकते। अगर NDA सरकार नहीं होती, तो आज भी किसान भाइयों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती।" इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के किसानों के विकास और कल्याण के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर भरोसा जताया। साथ ही कहा कि NDA सरकार ने उनकी स्थिति में सुधार किया है। . . website :- farooquitanzeem.com Facebook :- https://www.facebook.com/farooquitanzeem1?mibextid=ZbWKwL Instagram :- https://www.instagram.com/farooqui_tanzeem?igsh=MTlybnYwN3JnOWs3MQ== Twitter :- https://x.com/f__tanzeem?t=46g5e9LbqWEQFjZZDMecuA&s=09

Comments