Farooqui Tanzeem Urdu daily
Farooqui Tanzeem Urdu daily
February 25, 2025 at 05:50 AM
गया : बिहार के गया में पूर्व महिला वार्ड सदस्य की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है. डायन का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं, जानकारी मिलते ही इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे. मामले की छानबीन पुलिस ने शुरू कर दी है. गया में पूर्व महिला वार्ड सदस्य की हत्या : यह घटना गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार मैगरा थाना के नयकाडीह गांव में सोमवार को एक महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. पूर्व से चल रहे जमीन विवाद की रंजिश के बीच डायन का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया. पुलिस पर लापरवाही का आरोप : इधर, मौके पर पहुंची मैगरा थाना की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध किया गया. वहीं घटना के बाद एफएसएल की टीम पहुंची है और साक्ष्य एकत्रित कर रही है. मृतका का पति दूसरे राज्य में काम करता है. ''नयकाडीह गांव में एक महिला की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई है. वारदात को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि जमीन विवाद व अंधविश्वास में इस तरह की वारदात की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही कांड में शामिल सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस की अग्रतर कार्रवाई जारी है.''- अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज दूध देने निकली थी, कर दी गई हत्या : घटना के संबंध में मृतका के पुत्र का कहना है कि डायन का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम दिया गया है. हमारे गोतिया के साथ अरसे से जमीन विवाद चल रहा था. 1 वर्ष पूर्व पड़ोसी के एक बच्चे की बिजली करंट से मौत हो गई थी. बच्चे की मौत के बाद पड़ोसी द्वारा हमारी मां पर डायन का आरोप लगाकर बराबर प्रताड़ित किया जाता था. मारपीट भी की जाती थी. ''पिछले महीने ही मेरे पिता को हत्या की नीयत से पड़ोसी दूसरे जगह ले गए थे, किंतु वहां से वह किसी तरह से बचकर भागे. इसे लेकर मैगरा थाने में आवेदन दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. यही वजह रही कि सोमवार को मेरी मां दूध बेचने निकली थी. 1 किलोमीटर दूर दूध देकर घर लौट रही थी कि इसी बीच पहले से घात लगाकर रहे पड़ोसी ने अकेला देखकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गर्दन व सिर पर कई हमले कर हत्या कर दी गई. यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो यह घटना नहीं होती.''- मृतका के पुत्र . . website :- farooquitanzeem.com Facebook :- https://www.facebook.com/farooquitanzeem1?mibextid=ZbWKwL Instagram :- https://www.instagram.com/farooqui_tanzeem?igsh=MTlybnYwN3JnOWs3MQ== Twitter :- https://x.com/f__tanzeem?t=46g5e9LbqWEQFjZZDMecuA&s=09

Comments