Farooqui Tanzeem Urdu daily
Farooqui Tanzeem Urdu daily
February 25, 2025 at 07:42 AM
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में उत्पाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बस से बैग में रखे 1000 और 500 के करीब 40 लाख पुराने नोट का बंडल बरामद किया है. बरामद नोट को पुलिस ने जब्त करते हुए दो लोगो को डिटेन किया है. बस में बैग से मिले पुराने नोट: बताया जाता है कि होली पर्व को लेकर उत्पाद विभाग समेत स्थानीय थाना की टीम बल्थरी चेकपोस्ट पर शराब को लेकर वाहनों की तलाशी ले रही थी. इसी दौरान शराब की टोह में बल्थरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान एक बस को रोककर तलाशी ली गई तो एक बैग में रखे पुराने 500 और 1000 का 39 लाख 95 हजार रुपये के नोट मिले. 500 और 1000 के पुराने नोट बरामद: पुलिस ने बैग में रखे एक हजार और पांच सौ रुपये के पुराने नोट को जब्त कर लिया है. साथ ही बस के ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि 39 लाख 95 हजार रुपये के पुराने नोट को कुचायकोट थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. क्या बोले एसडीपीओ?: इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि हिरासत में लिए दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. बैकवर्ड-फारवर्ड लिंक की जानकारी ली जा रही है. साथ ही पुराने एक हजार और पांच सौ रुपये किसका है, इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये कैश यूपी से लाया जा रहा था. "होली पर्व को लेकर शराब माफियाओं के खिलाफ उत्पाद और कुचायकोट पुलिस बलथरी चेक पोस्ट पर यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों की संघन तलाशी ली जा रही थी. उसी समय वाहन जांच के दौरान एक बस से एक बैग में रखे एक हजार और पांच सौ रुपये के 39 लाख 95 हजार रुपये के पुराने नोट को बरामद किया गया, जिसे सरकार द्वारा अवैध घोषित कर दिया गया है"- प्रांजल, सदर एसडीपीओ, गोपालगंज . . website :- farooquitanzeem.com Facebook :- https://www.facebook.com/farooquitanzeem1?mibextid=ZbWKwL Instagram :- https://www.instagram.com/farooqui_tanzeem?igsh=MTlybnYwN3JnOWs3MQ== Twitter :- https://x.com/f__tanzeem?t=46g5e9LbqWEQFjZZDMecuA&s=09

Comments