Bikaner Live
Bikaner Live
February 25, 2025 at 06:49 AM
मौसम अपडेट - आगामी चौबीस घंटों के दौरान राजस्थान पंजाब हरियाणा में बादलों की आवजाही बनी रहेगी । इस दौरान पंजाब में बूँदाबाँदी संभव है। दिनांक 27 फ़रवरी को पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से उतर और उतर पश्चिम राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की बारिश बूँदाबाँदी होने की संभावना है । 28 फ़रवरी और 1 मार्च के दौरान भी बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना है।

Comments