
Bikaner Live
February 25, 2025 at 07:46 AM
*27-28 फरवरी को रीट परीक्षा केंद्रों वाले स्कूलों में रहेगी विद्यार्थियों की छुट्टी*
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 27 और 28 फरवरी को रीट पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए राज्यभर में करीब 15 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिनके लिए 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने निर्देश जारी किए हैं कि रीट परीक्षा केंद्रों वाले सरकारी और निजी स्कूलों में 27 और 28 फरवरी को शैक्षिक अवकाश रहेगा।
इस फैसले से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, जबकि परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा।