Study With Play 😊🎨🖥️🌈✨🧮🎒📚📊📈⏲️
Study With Play 😊🎨🖥️🌈✨🧮🎒📚📊📈⏲️
March 1, 2025 at 04:49 PM
*◾महत्वपूर्ण हिंदी लोकोक्तियाँ* 1. अपनी करनी पार उतरनी = *जैसा करना वैसा भरना* 2. आधा तीतर आधा बटेर = *बेतुका मेल* 3. अधजल गगरी छलकत जाए = *थोड़ी विद्या या थोड़े धन को पाकर वाचाल हो जाना* 4. अंधों में काना राजा = *अज्ञानियों में अल्पज्ञ की मान्यता होना* 5. अपनी अपनी ढफली अपना अपना राग = *अलग अलग विचार होना* 6. अक्ल बड़ी या भैंस = *शारीरिक शक्ति की तुलना में बौद्धिक शक्ति की श्रेष्ठता होना* 7. आम के आम गुठलियों के दाम = *दोहरा लाभ होना* 8. अपने मुहं मियाँ मिट्ठू बनना = *स्वयं की प्रशंसा करना* 9. आँख का अँधा गाँठ का पूरा = *धनी मूर्ख* 10. अंधेर नगरी चौपट राजा = *मूर्ख के राजा के राज्य में अन्याय होना* 11. आ बैल मुझे मार = *जान बूझकर लड़ाई मोल लेना* 12. आगे नाथ न पीछे पगहा = *पूर्ण रूप से आज़ाद होना* 13. अपना हाथ जगन्नाथ = *अपना किया हुआ काम लाभदायक होता है* 14. अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गयी खेत = *पहले सावधानी न बरतना और बाद में पछताना* 15. आगे कुआँ पीछे खाई = *सभी और से विपत्ति आना* 16. ऊंची दूकान फीका पकवान = *मात्र दिखावा* 17. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे = *अपना दोष दूसरे के सर लगाना* 18. उंगली पकड़कर पहुंचा पकड़ना = *धीरे धीरे साहस बढ़ जाना* 19. उलटे बांस बरेली को = *विपरीत कार्य करना* 20. उतर गयी लोई क्या करेगा कोई = *इज्ज़त जाने पर डर कैसा*
👍 1

Comments