Mirza Galib College Gaya, Unofficial
Mirza Galib College Gaya, Unofficial
February 7, 2025 at 05:13 PM
*पीजी सेमेस्टर-I जूलॉजी में प्रवेश (सत्र 2024-2026)* *निम्नलिखित छात्रों को 06.02.2025 से 15.02.2025 तक प्रवेश लेने के निर्देश दिए गए हैं। तिथि बीत जाने के बाद प्रवेश के लिए कोई विचार नहीं किया जाएगा। प्रवेश के लिए सत्यापन और जमा करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है।* *(1) मूल सी.एल.सी. (अन्य कॉलेज)* *(2) स्नातक प्रवेश पत्र और मार्कशीट की ज़ेरॉक्स कॉपी* *(3) जाति प्रमाण पत्र की ज़ेरॉक्स कॉपी (यदि लागू हो)* *(4) ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी*

Comments