News Xpress Live
News Xpress Live
February 23, 2025 at 02:39 PM
_*पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह छतरपुर पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की.*_ जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, _'आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है. मैं इस पुनीत काम के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अभिनंदन करता हूं.'_ *क्या बागेश्वर धाम और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर पीएम मोदी द्वारा दिए गए इस बयान से सहमत हैं आप?* _रिएक्ट करें_ 👍 - *हां* 👎 - *नहीं* 😮 - *कह नहीं सकते*

Comments