Exam selection 360
February 28, 2025 at 04:12 AM
*SEBI के नए अध्यक्ष तुहिन कांता पांडेय*
केंद्र सरकार ने वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को सेबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। ओडिशा काडर के आईएएस अधिकारी पांडे, माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है। वह सेबी के ग्यारहवें चेयरमैन होंगे।