Exam selection 360
Exam selection 360
February 28, 2025 at 04:12 AM
*DRDO और नौसेना ने NASM-SR एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया* DRDO और भारतीय नौसेना ने ओडिशा के चांदीपुर में ITR में सीकिंग 42B हेलीकॉप्टर से नौसेना एंटी-शिप मिसाइल - शॉर्ट रेंज (NASM-SR) का परीक्षण किया। स्वदेशी मिसाइल ने नौसेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली विदेशी मूल की एंटी-शिप मिसाइल की जगह ली है। इसमें 'मैन-इन-लूप' नियंत्रण, सी-स्किमिंग मोड, इन्फ्रा-रेड सीकर और लाइव रीटार्गेटिंग क्षमता है।

Comments