Aurangabad Panchyat Bhawan update
Aurangabad Panchyat Bhawan update
February 24, 2025 at 03:34 PM
https://lifewithadarsh.blogspot.com/2025/02/ration-card-self.html यह सूचना राशन कार्ड धारकों के लिए है। इसमें बताया गया है कि 31 मार्च 2025 तक आधार सीडिंग (आधार लिंकिंग) कराना अनिवार्य है। यदि राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया गया तो राशन नहीं मिलेगा। सरकार ने 31 दिसंबर 2024 तक यह कार्य पूरा करने की सलाह दी है। आधार सीडिंग करने के लिए e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) जरूरी है, इसलिए सभी राशन कार्ड धारक जल्द से जल्द अपने आधार को राशन कार्ड से लिंक करवा लें ताकि राशन प्राप्ति में कोई परेशानी न हो।

Comments