
📝 ( बिरसा મુંડા ) news 📡
February 22, 2025 at 03:31 AM
🌱मातृभाषा दिवस की जोहार बधाई शुभकामनाए 🌱💐
🌱मातृभाषा यानी जन्म के पश्चात मां (आई) द्वारा सिखाई जाने वाली भाषा (बोली) को मातृभाषा कहते हैं!!
🌱हमारा जन्म भील समुदाय में हुआ है, हमारी प्रथम मातृभाषा बोली भीली बोली (Bhili Speech) है!!
🌱इसमें खुशी की बात यह है, कि भीली बोली के संरक्षण के लिए न कोई बोर्ड बना हुआ है, न कोई लिपि है, न ही कही पढ़ाया जा रहा है, फिर भी भीली बोली को आज तक जीवित रखा है!!