📝 ( बिरसा મુંડા ) news 📡
February 24, 2025 at 03:42 PM
आदिवासी धरोहर जम्बूखण्ड भैरव बचाओ
25/2/2025 को चलो डूंगरपुर चलो डूंगरपुर चलो ।
🙏🙏🙏🌱🌿🌷🍁
आप सभी भाईओ/बहनों/मेट/कोटवाल/गड्डा-गमेती/भक्तजन/युवा साथियो से अपील है कि आपके अपने आदिवासी समुदाय के प्राचीन धरोहर धार्मिक आस्था स्थल आराध्य जाम्बुखण्ड भैरव जी को अतिक्रमण से बचाने हेतु दिनांक-25 फरवरी 2025, मंगलवार को प्रातः 10 बजे जिला कलेक्टर डुंगरपुर को भारी संख्या में ज्ञापन प्रेषित करना है।
अतः आप सभी एक दूसरे को सूचित कर अधिक से अधिक संख्या में डुंगरपुर पधारने का कष्ट करें।
विदित हो कि जाम्बुखण्ड भैरव जी आदिवासीओ की पाल गणतंत्रात्मक व्यवस्था के पालथुर विस्तार के काठड़ी, मसाना, खेरमाल आदि गांवों के बीच पहाड़ी पर स्थित क्षेत्र का सबसे बड़ा आदिवासी आस्था स्थल है।
पिछले 9 पीढियो से पूजा पाठ स्थानीय आदिवासी समुदाय करता आ रहा है।
किन्तु 2 मार्च 2025 को समुदाय विशेष के गेर आदिवासी लोग कोई कार्यक्रम रखकर अतिक्रमण करना चाह रहे है।
जिससे आदिवासी भक्तजनों आमजनों में भारी आक्रोश है।
गेर आदिवासी लोग आदिवासी धर्म ध्वजा(चांदा-सूर्या) को हटाकर अन्य नेजा चढ़ा सकते है जिससे आदिवासीओ में भारी रोष है।
अतः आप सभी भाईओ से निवेदन है अपने प्राचीन आस्था स्थल जाम्बुखण्ड भैरव जी को बचाने एवं ऐसे कृत्य करने वाले लोगो को पाबंद कराने हेतु
उक्त दिनांक को जिला कलेक्टर डुंगरपुर को ज्ञापन दिया जाएगा।
अतः अधिक से अधिक संख्या में पधारे।
🙏🍁🙏🌷🙏👍🌱🌹
https://whatsapp.com/channel/0029VaUsea7CXC3DWzNauF0M